
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि माल रोड पर बिना परमिट के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा साथ ही प्रतिबंधित समय में माल रोड पर आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाए इसी को लेकर आज नगर पालिका की ओर से माल रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और माल रोड पर खड़े वाहनों किया घस्वामियों को हिदायत दी गई कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा।
साथ ही बिना परमिट के माल रोड पर घूम रहे वाहन स्वामियों को भी चेतावनी दी गई कि परमिट बनाने के बाद ही माल रोड में प्रवेश करें अन्यथा चालान की प्रक्रिया की जाएगी।पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सख्त दिशानिर्देश दिए गए है कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय में किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश ना दिया जाए।
साथ ही बिना परमिट घूम रहे वाहनों को बैरियर से अंदर ना जाने दिया जाए और टैक्सी नंबर प्लेट लगे स्कूटी मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए माल रोड में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।बताते चलें कि प्रतिबंधित समय में भी माल लोड पर बेतरतीब वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं, और दुपहिया वाहनों से लोग तेज गति में माल रोड पर चलते हैं। जिससे पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर नगर पालिका ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और माल रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।