बड़ी ख़बर : पुरोला के दो युवकों ने विधायक पर मारपीट का लगाया आरोप
बेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट भगवान सिंह।
पुरोला के दो युवकों ने विधायक पर मारपीट का लगाया आरोप,
पीड़ित युवकों द्वारा नेहरू कॉलोनी थाने में दी गई तहरीर,तहरीर में युवकों ने कहा कि विधायक ने उनको विधायक हास्टल में बुलाकर मारपीट की, दूसरी ओर विधायक ने युवकों को नशेड़ी बताया है और खुद की उनसे जान को खतरा बताया,
नेहरू कालोनी पुलिस को दी तहरीर में मूल रूप से पुरोला के रहने वाले पीड़ित कुलदीप और अतुल ने आरोप लगाया ,आरोप है की विधायक उन्हें जबरन महंत इंद्रेश अस्पताल से अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे विधायक होस्टल के कमरे में ले गये.. जहां बातचीत करते-करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू की, तहरीर में कुलदीप और अतुल ने विधायक पर पहले भी धमकाने का आरोप लगाया है, आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी, लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नेहरू कालोनी पुलिस ने जांच शुरू की, दोनो पक्षों से हो रही बातचीत।