लालकुआँ : पुलिस ने SC ST के तहत मुकदमा दर्ज
लालकुआँ ब्रेकिंग।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने किया एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज” पुलिस ने बिन्दुखत्ता निवासी महिला की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा दर्ज।
लालकुआँ पुलिस ने बिन्दुखत्ता निवासी महिला की तहरीर पर दर्ज किया धारा 3(1)( x) एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज “बिन्दुखत्ता निवासी मोहन सिंह बिष्ट पर दर्ज पर किया मुकदमा दर्ज”
बिन्दुखत्ता तिवारी नगर निवासी केसर राम की पत्नी की तहरीर पर दर्ज किया उसके पडोसी मोहन सिंह बिष्ट पर मुकदमा दर्ज “मोहन सिंह बिष्ट बीते लम्बे समय से अपनी घर की आठ फिट ऊची दीवार से करता था जातिगत तौर पर घृणा कर पीड़ित परिवार पर थूकाथकी तथा छूआछात”
पीड़ित परिवार के अनुसार जातिगत तौर पर घृणा एवं छूआछात पर विश्वास रखने वाला मोहन सिंह बिष्ट पूर्व में भी कर चुका है ऐसी हरकत”पुलिस के हस्ताक्षैप के बाद भी नही आया उसमें कोई बदलाव”पुलिस द्वारा कई बार हिरासत में लेने के बाद भी नहीं आया मोहन सिंह बिष्ट अपनी हरकतों से बाज”नेताओं के बल पर करता था पीड़ित को परेशान एवं उसे छूआछात”बार बार छुड़ा लाते थे नेता आरोपी को थाने से”
पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 3(1)( x) एससी एसटी के तहत किया मुकदमा दर्ज”गिरफ्तारी को लेकर दी जा रही दबिश” लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी कर रही है पुरे मामले की जांच।
इधर दलित संगठनों ने घटना को लेकर जताई नाराजगी “आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग”दलित संगठनों के कार्यकर्ता जल्द करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात।