पुलिस को चुनौती देकर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाई पूर्व सैनिक की स्कूटी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को चुनौती देकर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाई पूर्व सैनिक की स्कूटी।
सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, हल्दूचौड़।
शांत ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर बड़ रही अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में हल्दूचौड़ चौकी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आए दिन अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं ।
रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा हनुमान मंदिर रोड में हजामत कराने एक बालबर की दुकान में आए पूर्व सैनिक की स्कूटी चोरी कर चौकी पुलिस को एक और चुनौती दी है।
जानकारी के अनुसार बमेटाबंगर खीमा निवासी पूर्व सैनिक प्रातः 11बजे के लगभग यहां हनुमान मंदिर रोड में स्थित बालबर मिलन हेयर ड्रेसर में अपनी हजामत बनाने आए थे और उन्होंने अपनी स्कूटी बालबर की दुकान के बाहर खड़ी की थी किंतु जब वह हजामत कराकर बाहर निकले तो उनकी स्कूटी संख्या यू के 04 आर 6317 पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया था।
बता दें कि शांत ग्रामीण क्षेत्र में बीते दिनों में चोरी की वारदातों में एकदम से इजाफा हुआ है। जिसे देख कर लग रहा है कि हल्दूचौड़ चौकी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है और चोर पुलिस को चकमा देकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित पूर्व सैनिक ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दे दी है पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर चोर का पता लगाया जा रहा है।