केदारनाथ धाम में सभी दुकान के व्यापारियों व घोड़े खच्चरो के मजदूरों के आपदा में हुये नुकसान का उत्तराखंड सरकार को जल्द से जल्द देना होगा मुआवजा, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत

केदारनाथ धाम में सभी दुकान के व्यापारियों व घोड़े खच्चरो के मजदूरों के आपदा में हुये नुकसान का उत्तराखंड सरकार को जल्द से जल्द देना होगा मुआवजा ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत।
खबर है केदारनाथ धाम से रिपोर्ट हरीश चंद्र।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि वीती 31 जुलाई को रात्रि में केदारनाथ धाम के लिनचोली भीमबली व रामबाड़ा एव गौरीकुंड में आई देवीय आपदा में सेकडो दुकानदार व्यापारियों व घोड़े खच्चरो के मजदूरों का भारी नुक़सान होने पर ट्रेंड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सभी छोटे छोटे मजदूरों के नुकसान होने पर मुआवजे की मांग की है
ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने बताया कि अभी भी गोरीकुंड से लेकर रामबाड़ा और भीमबली में लगभग 350 घोड़े खच्चरो के साथ मजदूर भी फंसे हैं जिनके पास न खाने पीने का सामान है और न अभी तक उनके घोड़े खच्चरो को कुट्टा भूशा पहुंच पाया है जिसको उन्होंने स्वयं देखा है उन्होंने कहा कि रविवार को भीमबली व रामबाड़ा के समीप हैलीपेड के सामने की चट्टान टूटने से फंसे मजदूरों की और मुश्किलें बढ़ गई है साथ ही उनका घर आने का सपना चूर चूर हो गया है विशेष बात तो यह है कि अध्यक्ष रावत ने कहा कि जितने भी व्यापारी व घोड़े खच्चरो के मजदूरों जिसका केदारनाथ धाम में भारी नुक़सान हुआ है या जिनकी दुकाने नदी में शमा गई या घोड़े खच्चर नदी में बाय गये उनके लिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द मुआवजा देने की घोषणा करनी है जो कि अभी तक सरकार चुप बेठी है है जिसका फैसला सरकार को लेना है और कहा कि यही नहीं केदारनाथ धाम में अभी तक कई मजदूरों की लापता की सूचना सामने आ रही है जिस पर भी शाशन प्रशासन को सोचना चाहिए और उनकी ढूंढ खोज करनी चाहिए।