
देहरादून: उत्तराखण्ड के लिए दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर है। हरक सिंह रावत मुश्किल में फंस गए हैं। एक और जहां भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया है तो वहीं दूसरी और अभी तक उनकी कांग्रेस में जॉइनिंग हो नहीं पाई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हरक सिंह रावत की जॉइनिंग को लेकर सोनिया की ना है।
ब्रेकिंग देहरादून: काॅफी शाॅप पहुंच CM धामी ने लिया कटलेट का आनंद
दरअसल, उत्तराखंड के जाने-माने नेता और अपनी हनक से बीजेपी-कांग्रेस की नाक में दम करने वाले हरक सिंह रावत के लिए बीते कुछ दिन काले दिन से कम नहीं गुजरे हैं. 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में बगावत कर बीजेपी में शामिल होकर प्रमुख विभागों के मंत्री बनने से लेकर पार्टी से निकाले जाने तक का सफर तय करने वाले हरक इस वक्त पशोपेश की स्थिति में है.
ब्रेकिंग: BJP के विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी से निष्कासन के बाद जोर-शोर से कांग्रेस का प्रचार कर रहे हरक को पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस उनके दरवाजे पर उन्हें लेने आएगी और कुछ ही घंटों में वो फिर से कांग्रेसी हो जाएंगे, लेकिन इस बार अबतक ऐसा कुछ हुआ नहीं. इसकी सबसे बड़ी वजह बने हरक से धोखा खाए हरीश रावत.
ब्रेकिंग देहरादून: पुरोला में कांग्रेस को झटका! दुर्गेश पाल BJP में शामिल
एआईसीसी सूत्रों के मुताबिक डॉ हरक सिंह रावत की कांग्रेस में घर वापसी नहीं होने वाली है. कांग्रेस के एक बड़े नेता सोनिया गांधी से डॉ हरक सिंह रावत की मुलाकात कराने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने 2016 के प्रकरण के संबंध में पहले जानकारी जुटाई और उसके बाद हरक सिंह रावत से मिलने से इंकार कर दिया.
कोरोना अपडेट: आज भी 4 हज़ार पार संक्रमित! 4 की मौत
इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के 3 बड़े चेहरे भी राहुल गांधी से संपर्क स्थापित कर डॉ हरक सिंह रावत की पैरवी कर रहे थे, लेकिन प्रियंका गांधी और हरक सिंह रावत के बीच हुई टेलिफोनिक वार्ता के बाद हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की सभी अटकलें खारिज हो गई है. यानी कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत के आक्रोश को तवज्जो दी है. 2016 के प्रकरण को याद करते हुए डॉ हरक सिंह रावत को घर वापस लाने से साफ इनकार कर दिया है.
ब्रेकिंग: Election 2022- कांग्रेस ने जारी की लिस्ट! देखिए
खबरें हैं कि हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान से हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करवाने से साफ इनकार कर दिया था. उनके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी हरक को लेकर काफी आक्रोश जताया है. फिलहाल स्थिति ये हो गई है कि हरक को कहीं रास्ता दिखाई नहीं दे रहा.
रेलवे ट्रैक पर ट्राली का हुक टूटने से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
वहीं, जानकार मान रहे हैं कि जिस तरह से हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी में उनके आने पर अपने वीटो पावर से प्रतिबंध लगाया है, उसके बाद हरीश रावत का कद जहां बढ़ा है तो वहीं हरक की खूब किरकिरी भी हो रही है. हरक सिंह रावत को लेकर कांग्रेस में दो मत है. प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल उन्हें कांग्रेस में शामिल करना चाहते हैं तो हरीश रावत की ओर से साफ इनकार है.
ब्रेकिंग: क्या BJP और हरक हैं एक दूसरे के साथ! फोन पर हुई बात
हरीश रावत हरक के ऊपर लगातार राज्य विरोधी, लोकतंत्र की हत्या करने वाले नेता जैसे आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, हरक सिंह रावत पहले से काफी नरमी रहते हुए हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी के प्रति मीठे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि कांग्रेस में कोई रास्ता न देख हरक सिंह रावत दोबारा बीजेपी में आ रहे हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इस खबर से इनकार भी नहीं किया जा सकता.
विधानसभा चुनाव: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर बड़ी अपडेट
बताया जा रहा है कि बुधवार को हरक सिंह रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी जैसे नेताओं से बातचीत भी की है. यहां गौर करने वाली एक बात और है कि बीजेपी ने गुरुवार को अपने 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, उसमें केदारनाथ विधानसभा सीट से अभी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. बीजेपी में अगर हरक सिंह आते हैं तो उनको केदारनाथ से टिकट दिया जा सकता है. वैसे पार्टी ने कोटद्वार और डोईवाला जैसी बड़ी सीटों पर भी प्रत्याशियों का नाम तय नहीं किया है.
ब्रेकिंग: क्या BJP और हरक हैं एक दूसरे के साथ! फोन पर हुई बात