लालकुआं जामा मस्जिद कमेटी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष शफी अहमद ने इन लोगों को किया कमेटी में शामिल

लालकुआं जामा मस्जिद कमेटी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष शफी अहमद ने इन लोगो कमेटी में शामिल करा।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआं।
आज शुक्रवार जुम्मे की नामज के बाद जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष शफी अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी का विस्तार करते हुए पत्रकार जफर अंसारी को मिडिया प्रभारी सहित वरिष्ठ व्यापारी रक्कन खान, जाहिद अली शाह, हाजी मो अली, अंसार आलम को सदस्य नियुक्त करा।
रामनगर में एक बार फिर सांप के काटने से हुई मासूम बालिका की दर्दनाक मौत
उक्त बैठक में सभी सदस्यों ने मस्जिद में होने वाले निमार्ण कार्य की समीक्षा करी और मस्जिद के विकास के लिए और जायदा धन राशि जमा कर निर्माण कार्य पूर्ण करने की रूपरेखा तैयार की।
बिग न्यूज़ : युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को SSP देहरादून ने किया suspend
जामा मस्जिद के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया की जामा मस्जिद की कमेटी एक जम्बो कमेटी बनेगी जिसमे 51 लोगो को जोड़ा जाएगा उक्त बैठक में अध्यक्ष शफी अहमद, महामंत्री अब्दुल वहीद, कोषाध्यक्ष अजीज अहमद, मुन्ने खान, रक्कन खान, हाजी मो अली, जफर खान, अंसार आलम, जाहिद अली शाह, फिरोज़ खान शामिल थे।