केदारनाथ दैवीय आपदा में मेरी ग्राम पंचायत तुलंगा का पवन सिंह 7 दिनों से गुमशुदा होने पर प्रधान नवीन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को दिया गुमशुदी पत्र, पढिए खबर..
केदारनाथ दैवीय आपदा में मेरी ग्राम पंचायत तुलंगा का पवन सिंह 7 दिनों से गुमशुदा होने पर प्रधान नवीन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को दिया गुमशुदी पत्र, पढिए खबर..
रिपोर्टर-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में दैवीय आपदा में अभी कही ऐसे व्यक्ति हैं जिनका अभी तक कोई अता पता नहीं है वहीं ग्राम पंचायत तुलंगा के पवन सिंह पुत्र जीत सिह भी केदारनाथ धाम में दैवीय आपदा के बाद अभी तक लापता है उनकी गुमशुदा होने पर ग्राम पंचायत तुलंगा के प्रधान नवीन सिंह रावत ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तुलंगा वासी पवन सिंह की गुमशुदगी पत्र दिया है वहीं गुमशुदी पत्र में प्रधान ने लिखा कि 31/07/2024 को केदारनाथ दैवीय आपदा में रात्रि लगभग 9 बजे के आस पास
मेरी ग्राम पंचायत निवासी पवन सिंह पुत्र जीत सिंह ग्राम पंचायत तुलंगा पोस्ट तुलंगा तहसील ऊखीमठ जिला रूद्रप्रयाग जो कि घोड़ा पड़ाव गौरीकुंड से लापता है बताया कि जिसकी हमें अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है प्रधान ने कहा कि पवन सिंह की उम्र 31 साल है उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से निवेदन किया कि वे पवन सिंह पुत्र जीत सिह की गुमशुदी पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे पवन का पता चल सके।