ब्रेकिंग : अवैध पेड़ कटाई के आरोप में इस रेंजर पर गिरी गाज, निलंबित, तस्करों ने काटे थे भारी संख्या में पेड़, जानिए मामला…
रिपो टिकरी रेजर निलंबित, वन प्रभाग में हडकंप
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
मनकापुर, गोंडा। गोंडा वन प्रभाग के टिकरी रेंजर टिकरी विनोद कुमार नायक को अवैध कटान के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वन माफियाओं ने टिकरी जंगल से लाखों की कीमती लकडी चोरी से काटकर लखनऊ मंडी में बेचने ले गये थे। मुखबिर की सूचना पर कंजरवेटर ने लखन ऊ वन विभाग को सूचित करके छापा मारा तो ज्यादातर लकडी माफिया उतार कर फरार हो गये। मात्र चार बोटा सागौन की लकडी बरामद हो सका। कंजरवेटर की सक्रियता से लखनऊ से लकडी गोन्डा जनपद मंगायी गयी और वनमाफियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया। यही नही एक वन माफिया आरोपी के गांव गोहन्ना से भी वन विभाग की टीम रेंजर बीके नायक की अगुवाई में छापामार कर वरामट किया। भारोपी को जेल भेजा गया।
इस मामले में वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर ने जांच भी बैठा दी। जांच रिपोर्ट गोंडा से सीसीएफ के पास लखनऊ भेजी गयी तो प्रथम दृष्टया रेंजर को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले वन रक्षक मनीष निलंबित किये गये।