उत्तराखंडवीडियोहल्ला बोल

उत्तराखंड: वीडियो वायरल होते ही SSP ने पुलिस जवान को किया सस्पेंड

उत्तराखंड: यहां खुलेआम अवैध वसूली कर रहा था पुलिस जवान! SSP ने किया निलंबित! Video

Uttarakhand: Here the policeman was openly doing illegal extortion! SSP suspended! Videos

उत्तराखंड: यहां खुलेआम अवैध वसूली कर रहा था पुलिस जवान! SSP ने किया निलंबित! Video

 

नैनीताल से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: वीडियो और संबंधित खबर के वाइरल होते ही पुलिस कप्तान ने उठाया कड़ा कदम। नशे में टल्ली जवान बारह पत्थर चौकी में शहर प्रवेश के नाम पर गाड़ी वालों से ₹200/= की मांग कर रहा था।

ब्रेकिंग: आग के गोले में तब्दील हुई कार, हरिद्वार देहरादून मार्ग पर हुआ हादसा

मामले की जांच नैनीताल की सी.ओ.विभा दीक्षित को सौंप दी गई है। नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में नैनीताल से लगभग तीन किलोमीटर दूर, पुलिस का बारह पत्थर में चैक पोस्ट है। यहां नैनीताल प्रवेश से पहले गाड़ियों को नियमानुसार चैक किया जाता है। आज यहां मल्लीताल कोतवाली का एक जवान ड्यूटी पर खड़ा हो गया जो नशे में धुत्त था। जवान ने सभी गाड़ियों को चैकिंग के नाम पर रोककर बेवजह तंग करना शुरू कर दिया।

पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास! मुकदमा दर्ज

आरोप है कि इसके बाद जवान ने रुपयों की मांग कर दी। रामनगर से कैटरिंग के काम से नैनीताल आ रहे कारीगर अजय कुमार ने बताया कि वो और उनके साथी सड़क मार्ग से नैनीताल आ रहे थे, जब बारह पत्थर चौकी पर उन्हें रोक लिया गया।

Breaking: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी! मंत्री सतपाल महाराज

पुलिस जवान के अनावश्यक रूप से रोकने के बाद अजय कुमार ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन बेशर्म जवान जरा भी नहीं हिचका। उसने कई तर्क और कुतर्कों के बीच रुपयों की डिमांड जारी रखी। अजय ने आरोप लगाया है कि जवान उससे जबरन 500 रुपए की डिमांड कर रहा था। जवान अजय के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता रहा। अजय अपनी गाड़ी संख्या यू.के.19 सी.ए.1064 से नैनीताल पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्हें इस शराबी पुलिस वाले का सामना करना पड़ा।

उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य-स्वच्छता पर CM धामी ने कही यह बात..

अजय के आरोपों के अनुसार जवन ने उन्हें एक घंटे रोके रखा और फिर 500 रुपयों की डिमांड की। जवान 200 रुपयों की डिमांड पर अटका रहा। अजय ने ये भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने इसी जवान की एक गाली गलौच करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में डाली है जो सही है। अजय ने इस पूरे वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर किया है।

ब्रेकिंग: Google की घोषणा! बैन होंगे ये Apps! जल्द निपटा लें ज़रूरी काम वरना..

नैनीताल के एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने वीडियो के वाइरल होते ही संबंधित कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच नैनीताल की सी.ओ.विभा दीक्षित को सौंप दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button