बाबा मोहित वर्मा को मिली नमामि नर्मदा संघ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट :नमामि नर्मदा संघ के संस्थापक पंडित हरीश उनियाल ने ख्वाजा बाबा मोहित वर्मा जी को नमामि नर्मदा संघ (एन.एन.एस.) केंद्रीय वर्किंग कमेटी द्वारा संघ के मार्गदर्शक मंडल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए आग्रह किया है। जिसको बाबा मोहित वर्मा जी द्वारा कुछ शर्तों के साथ सहर्ष स्वीकार किया है। आपको बता दें कि बाबा मोहित द्वारा गंगा व साहयक नदियों के लिए भी कार्य करने शर्त के साथ इस पद पर कार्य करने के लिए हामी भरी है।
नर्मदा संघ में बाबा मोहित जी को मिली जिम्मेदारी एक बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, ओर बाबा जी इस जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुवे नमामि नर्मदा संघ को ऊंचे पायदान पर ले जाने में सफल होंगे। ताकि पूरे भारत के साथ उत्तराखंड की जनता की आस्था से जुड़ी मा गंगा जी के कार्यों पर भी कार्य किया जा सके।
इस दौरान दरबार में सेवादारों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि बाबा मोहित वर्मा जी ने लगातार सामाजिक कार्य किये हैं। ओर जल जीवन, जंगल बचाव, पर्यावरण, एवं समाज के सभी वर्गों के लिए अपना जीवन समर्पित क्या है। जिसके चलते आज उन्हें इस बड़ी उपलब्धि से नवाजा गया है।
बाबा जी की इस उपलब्धि पर प्रदेश अध्यक्ष पं0 खुशीराम राणा कोटी, दरबार के सेवादार किशन सिंह नेगी, कमल अरोड़ा, रिंकू खोसला, आदित्य जोहर, प्रवीण पाल, आशीष यादव, संदीप पाल, आसिफ हसन, अमन वर्मा, अंकित, योगाचार्य विशाल गॉड, सतविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, इंद्रपाल, गुरुदेव सिंह, आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।