उत्तराखंड

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता! इन बिंदुओं पर बनी सहमति

Talk with Chief General Manager of Uttarakhand Jal Sansthan Employees Organization! agreed on these points

Talk with Chief General Manager of Uttarakhand Jal Sansthan Employees Organization! agreed on these points

Dehradun@Shagufta: उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता में निम्न बिंदुओं पर बनी आम सहमति..

उत्तराखंड: एवलॉन्च का अलर्ट जारी: मौसम विभाग! Video

1.आयुष्मान योजना का लाभ तीन दिन की समयसीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा.

2. समूह घ से ग के लिए विभागीय चयन समिति के द्वारा जल्द परीक्षा संपन्न करायी जाएगी.

3. पम्प चालकों के लिए तीसरी पदोन्नति के लिए पम्प अधीक्षक ग्रेड 1 का पद ढाँचे में व्यवस्था की जाएगी.

4. जल संस्थान तकनीकी कर्मियों को रु. 1200 वाहन भत्ता दिया जाएगा.

5. पी. टी. सी. , संविदा कर्मियों, कंप्यूटर आपरेटरों के लिए खाली पदों पर पद सृजित कर भर्ती की जाएगी.

सौहार्दपूर्ण वार्तावरण में वार्ता संपन्न होनें पर कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों नें मुख्य महाप्रबंधक का धन्यवाद किया. अन्य माँगे शासनस्तर से विचाराधीन हैं.

ब्रेकिंग उत्तराखंड: तीर्थ यात्रियों के लिए Online पंजीकरण आज से शुरू

प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी जी व प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला जी नें अन्य पदाधिकारियों से विचारविमर्श कर दि. 24 व 25 फरवरी का धरना प्रदर्शन स्थगित करनें का फैसला लिया!

मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा जल संस्थान कर्मचारी संगठन प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button