उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

लालकुआं: पवन चौहान का तूफ़ानी जनाधार! कांग्रेस-BJP में बढ़ी टेंशन 

मुकेश कुमार: लालकुआं विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट सबसे अधिक हॉट सीट बनी हुई है। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने अपनी दमदार उपस्थिति से प्रचार को बहुत ही रोचक बना दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव में एड़ी से चोटी तक अपना जोर लगा दिया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां आधा किलो सोने के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यक्ति

वहीं भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरने वाले पवन चौहान ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लालकुआं विधानसभा में देखा जाए तो कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान के साथ-साथ कांग्रेस से बगावत कर संध्या डालाकोटी भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इन दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों का भी अच्छा खासा जनाधार है।

बड़ी ख़बर: राहुल गांधी उत्तराखंड की जनता से कर गए ये चार चुनावी वादे

बसंत पंचमी के अवसर पर पीले रंग का अंग वस्त्र धारण कर चुनाव प्रचार को निकले निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने कहा कि लालकुआं की प्रत्येक भौगोलिक स्थिति से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं तथा विगत 20 वर्षों से लालकुआं की सेवा करने के बाद वर्तमान में लालकुआं विधानसभा की जनता से एक बार फिर विधायकी का आशीर्वाद मांगा है। तथा उम्मीद करता हूं लालकुआं की जनता भारी मतों से विजई बनाएगी।

बिग ब्रेकिंग: बसपा प्रत्याशी पर हाथी की दौड़! कुदरत या हक़ीक़त

उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से उन्हें नगर पंचायत के अनुभव के साथ साथ लालकुआं और बिन्दुखत्ता क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जन समस्याओं को दूर करने के लिए वह हमेशा सक्रिय रहे हैं। यदि जनता ने उन्हें एक बार आशीर्वाद के रूप में वोट देकर विधायक बनाया तो वह लालकुआं का नक्शा बदलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button