उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परेड ग्राउंड, देहरादून में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परेड ग्राउंड, देहरादून में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

देहरादून : 21-06-2024, शुक्रवार आज “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के शुभ अवसर पर आयुर्वेद विभाग, देहरादून द्वारा बहुउद्देशीय हाल, परेड ग्राउंड, देहरादून में “स्वयं और समाज के लिए योग” थीम के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विधायक सुनील उनियाल गामा एवं अपर सचिव आयुष डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, भारतीय चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ जे एन नौटियाल, डॉ अश्विनी काम्बोज, ज्वांइट डायरेक्टर डॉ आर पी सिंह, डीएयूओ देहरादून डॉ जी सी एस जंगपांगी द्वारा किया गया।

आई सेल प्रभारी डॉ डी. सी. पसबोला ‌ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि “योग” आध्यात्मिक उन्नति, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ऊर्जावान व स्वस्थ भारत शरीर के निर्माण का एक अद्भुत माध्यम है। योग को जीवन में अपनाकर स्वयं भी स्वस्थ रहना और दूसरों को भी योग के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में, योग अब विश्व भर में फैल रहा है और लोगों को निरोग बना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्टों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, कॉलेज के छात्रों एवं योगा वालंटियर्स ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा योग गुरुओं द्वारा योग अनुदेशकों के माध्यम से उपस्थित लोगों को योगासनों का योगाभ्यास (सूर्य नमस्कार, आसन अभ्यास) प्रातः 7 बजे से 8 बजे के मध्य करवाया गया।

कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून डॉ. जी. सी. जंगपांगी के नेतृत्व एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डी सी बुडलाकोटी की निगरानी में किया गया।

इस कार्यक्रम के सुचारू रुप से संचालन में डॉ एच एम त्रिपाठी,, डॉ मीरा रावत, डॉ दीपा चुग, डॉ हर्ष धामी, डॉ नवीन जोशी, डॉ डी. सी. पसबोला, शैलजा रोहिला, डॉ अर्चना, डॉ अंकिता, विनीता नौटियाल, डॉ सिद्धी मिश्रा, डॉ रंजीता, डॉ रेखा त्रिपाठी आदि इत्यादि चिकित्सा अधिकारियों, निदेशालय स्टाफ मैठाणी जी, ललित मोहन भट्ट एवं सुशीला सजवाण, अखिलेश उनियाल फार्मासिस्ट एवं योग अनुदेशकों एवं एन के तिवारी, कमरपाल आदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button