उत्तर प्रदेश

प्रधान जोगेंद्र सिंह खेरा ग्राम वासियों के साथ इस भरी गर्मी में राहगीरों को छबील लगाकर शरबत बांटते हुए आएं नजर

Pradhan Jogendra Singh along with the villagers of Khera village was seen distributing sherbet to the passers-by in this scorching heat.

उत्तर प्रदेश👉 मुल्ला खेड़ा 👉भारी गर्मी के इस भीषण आलम में जब ऊपर वाले को भी तरस नहीं आ रहा है नीचे वालों पर देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जी हां कोई मुकाबला इस कोम का किसी से भी जी हां हम बात कर रहे हैं

सिख समाज की आज हमारी यात्रा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रही थी तभी रास्ते में मुल्ला खेड़ा उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे रोड पर चलते हुए राहगिरो की सेवा में मीठा शरबत छबील लगाकर अनेक सिख संगत के वह लोग जिनके पूर्वजों ने भारत माता की आन बान शान बचाने के लिए अपनी जानें कुर्बानी कर दी और वर्षों से चला आ रहा यह आलम आज भी बयान करता है की किस तरीके से है गुरुद्वारों में हमेशा लंगर की सेवा हो या किसी गरीब भूखे को रहने का स्थान न मिल रहा हो तो चाहे हिंदुस्तान हो या कोई भी देश हो कोई मुकाबला नहीं है सिख संगत का इसी का नमूना आज हमने उत्तर प्रदेश के एक गांव मुन्ना खेड़ा के प्रधान जोगेंद्र सिंह खेरा जो सभी ग्राम वासियों के साथ नेशनल हाईवे रोड पर इस भरी गर्मी में राहगीरों को छबील लगाकर शरबत बांटते हुए नजर आए जितनी तारीफ की जाए कम है इसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मुन्ना खेरा सरदार, जोगिंदर सिंह खेरा, एवं उनके साथी ग्राम वासी सरदार, बलबीर सिंह, सरदार, रणजीत सिंह सरदार, जगजीत सिंह सरदार, गुरमीत सिंह सरदार, सतेंद्र सिंह सरदार, बलविंदर सिंह सरदार, बालजीत सिंह सरदार, बालवीर खेरा एवं अनेक ग्रामवासी शामिल रहे वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button