बड़ी ख़बर : कॉलोनीवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, किच्छा:- नगर पालिका वार्ड 17 के पुलभट्टा बंगाली कॉलोनी का चिह्नीकरण कर मलिन बस्ती की सूची में सूचीबद्ध कराने के लिए आज कॉलोनीवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि शासन के मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर एक सप्ताह में शहरी क्षेत्र में सूचीबद्ध होने से वंचित रह गई मलिन बस्तियों की सूची भेजने का निर्देश दिया है ताकि शासन द्वारा उन्हें सूचीबद्ध कर उनका विकास, पुनरुद्धार एवं पुनर्वास किया जाए।
कहा कि उक्त सभी वार्ड 17 किच्छा के पुलभट्टा बंगाली कॉलोनी मलिन बस्ती के निवासी हैं तथा पुराना बरेली रोड जो रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर मृत हो गया है उसे मृत सड़क के दोनों और अपने कच्चे घर/ झोपड़ी, तीन शेड बनाकर लगभग 40-45 वर्षों से निवास कर रहे हैं सभी उत्तराखंड के स्थाई निवासी हैं तथा इस स्थान के अलावा कहीं भी कोई आवास या भूमि उनके नाम दर्ज नहीं है, इनमें अधिकांश परिवार अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के गरीब व बंगाली विस्थापित समाज के हैं।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से कहा कि शासन की उक्त मंसा के अनुरूप इस मलिन बस्ती को सूचीबद्ध करने हेतु संबंधित को निर्देशित कर चिन्हित करने का कष्ट करें जिससे उक्त बस्ती के लोगों को शासन द्वारा मलिन बस्ती में सम्मिलित किया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष विवेक राय, किरण मंडल, सुचित्रा राय, निखिल हालदार, नरेश कुमार, जयदेव विश्वास, राजेश कोली रज्जी, बाबू मंडल, सुशांत मिस्त्री, निखिल हालदार, गीता सरकार, भोला विश्वास, अनिमेष विश्वास, अनूप विश्वास, कंचन विश्वास, श्रीकांत मिस्त्री, देवदास राय, सदानंद गाइन, चंदन गाइन, कमलेश गायन, सियाही विश्वास, जयदेव हलदार, कमल बैरागी, राम बेटी, मदनलाल, सुरेश यादव, भगवान दास, उमाशंकर, राजेश कुमार, वेद प्रकाश, किरण मंडल, गंगा दीन, लाला राम, धरमवीर, सुखदेव सिंह, उमाशंकर, गोपाल वाला, शांति, रामगोपाल, कुंवर सिंह, कुलविंदर सिंह, सोनू सिंह, देवेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह, मंगत सिंह, मंगली राम, पूरन लाल, गुरमीत कौर, लक्खा सिंह, गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह, परितोष राय, सुरेंद्र विश्वास, कृष्ण बाल, राजकुमार यादव ,अरुण ,कैलाश बाबू, संदीप यादव, वेदराम समेत समस्त कॉलोनी/ बस्ती वासी उपस्थित थे।