स्मार्ट सिटी देहरादून के नाम पर हजारों करोड़ के घोटाले का संदेह- अभिनव थापर
देहरादून स्मार्ट सिटी के 1537 करोड़ बजट का हिसाब दे गामा और प्रेमचंद अग्रवाल - अभिनव थापर

Suspicion of scam worth thousands of crores in the name of Smart City Dehradun- Abhinav Thapar
देहरादून स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम की लूट की पोल बारिश ने खोल दी – अभिनव थापर
गामा की देहरादून ” स्मार्ट सिटी ” !
उत्तराखंण्ड की राजधानी देहरादून के सबसे महंगे इलाके – ” राजपुर रोड का वीडियो है ” ! हजारों करोड़ रुपये देहरादून स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम और सरकार द्वारा मिलकर लूटा जा रहा है !
दु:ख:द हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन! 9 की मौत! 2 घायल
आज देहरादून में सुबह कुछ घंटों की बारिश के बाद ही ” स्मार्ट सिटी देहरादून ” के कई इलाकों जैसे राजपुर रोड, दर्शनी गेट, बाबूगंज, विजय पार्क, गोविंदगढ़ व अन्य कई क्षेत्रों की सड़कों के डूबने और waterlogging के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी देहरादून के नाम पर 1537 करोड़ रुपये से अधिक का बजट के कार्य किये गये किन्तु देहरादून की हालत रोज बद-दे-बदतर होते जा रही है।
Big News : गढ़वाल विश्वविद्यालय के UG और PG छात्रों के लिए ज़रूरी खबर
इस पर कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने जमकर सरकार और नगर निगम पर धावा बोला । अभिनव थापर ने आज की बारिश में डूबी हुई सड़कों का वायरल वीडियो को सोशल मीडिया में चलाया और कहा कि देहरादून के लोगों के साथ ” स्मार्ट सिटी ” के नाम पर धोखा हो रहा है।
झटका : गढ़वाल विवि ने इन महाविद्यालय से खत्म की संबद्धता! पढ़िए पूरी खबर
यह मेयर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की जिम्मेदारी है कि वो देहरादून के लोगों को बताएं कि 1537 करोड़ रुपये सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून में क्या विकास कार्य किया ? आज शहर की हालत देखकर लगता है कि देहरादून स्मार्ट-सिटी के नाम पर हज़ारों करोड़ रुपये के सरकारी धन के लूट का संदेह होता है।
Weather Alert : प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू! 25 तक ऑरेंज अलर्ट
देहरादून स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम की आम जनता के साथ हुए धोखे की पोल एक बारिश ने ही खोल दी, इसीलिए देहरादून स्मार्ट सिटी के 1537 करोड़ बजट का जनता को तत्काल हिसाब नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को देना चाहिए। _अभिनव थापर, कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता, देहरादून, उत्तराखंड