उत्तराखंड

ऋषिकेश: चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरफ्तार! बन्द मकान में की थी चोरी

Rishikesh: The one who executed the theft incident arrested! Theft was done in a locked house

रिपोर्टर:—-महेश पंवार: ऋषिकेश के गुमानिवाला निवासी पुष्पेंद्र चौधरी पुत्र रतीराम ने कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 5 से 8 मार्च के बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, ट्रक का जीपीएस सिस्टम, दो पुराने फोन, एक प्रेस्टीज टोस्टर एवं कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। चोरी का खुलासा करने के टीम का गठन किया गया। घटना स्थल के आसपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

ब्रेकिंग: भराड़ीसैंण पहुंचे राज्यपाल! स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया स्वागत

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शहीद स्मारक गुमानीवाला के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान प्रदीप मांझी पुत्र बिंदु मांझी निवासी गली नंबर 6 गुज्जर बस्ती अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई है। टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर, अमित राणा, नीरज, शीशपाल ओर कंटेबल नंदकिशोर शामिल रहे ।

विजुअल:—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button