उत्तराखंड
जामा मस्जिद मदरसा कब्रिस्तान इंतजामिया कमेटी के सदर शफी अहमद ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इन लोगों को कमेटी में किया शामिल

संवाददाता गौरव गुप्ता की रिपोर्ट। आज दिनांक 22 मई 2024 को जामा मस्जिद मदरसा कब्रिस्तान इंतजामिया कमेटी के सदर शफी अहमद ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए निम्न लोगों को कमेटी में शामिल करा उपाध्यक्ष नफीस खान,
महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव नहीम खान, कोषाध्यक्ष शानू मोहम्मद, उपसचिव आरिफ खान, सदस्य बिशमील खान, मो अजीज ,मुन्ने खान, मो आलम ,मो लल्ला अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया कि बहुत जल्द मस्जिद में रुके हुए निर्माण कार्य कराए जाएंगे तथा मस्जिद के हित सर्वोपरि रहेगा।
इस मौके पर जाहिद अली नन्ने, तोफीक उमर, मो शानू, फिरोज़ खान, मो अली, नान्ने अहमद,पप्पू अहमद, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।