भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हटाए गए मदन कोशिक! पत्र वायरल
आखिर क्या है इस पूरे पत्र की सच्चाई, जानिए

उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड की राजनीति में दलबदल जारी है तो वही अब एक और बड़ी खबर राजनीति से सामने आई।
उत्तराखंड में भले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बदलने की चर्चाएं आम हो लेकिन आज एक चिट्ठी वायरल हो गई जिसमें उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष विनोद चमोली को बनाए जाने की बात की गई हालांकि ऐसी कोई चिट्ठी भाजपा आलाकमान की तरफ से जारी नहीं हुई है और ना ही विनोद चमोली को अध्यक्ष बनाया गया है यह जानकारी उत्तराखंड बीजेपी के सूत्रों ने कही है।
भाजपा नेताओं ने वायरल पत्र पर क्या कहा?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की अफवाह सोशल मीडिया पर मंगलवार शाम बहुत तेजी से वायरल हुई। अफवाह के समर्थन में सोशल मीडिया पर भाजपा हाईकमान की ओर से पत्र भी जारी किया गया। जिसके अनुसार अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाकर भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष देहरादून से भाजपा विधायक विनोद चमोली को बनाया गया है। लेकिन इस संबंध मे विनोद चमोली ने अपनी फेसबुक पोस्ट डालकर खबर का खंडन किया और कहा कि यह कोरी अफवाह है।
वही इस संबंध में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बदलने की खबर पूरी तरह झूठी है और इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार जोगेंद्र सिंह मावी ने बताया कि इस खबर में कोई सत्यता नहीं है और यह लेटर कहां से जारी हुआ इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विनोद चमोली, विधायक को उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
ऐसे में यह शरारत किसने की है यह भी जांच का विषय है वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने साफ तौर पर कहा इस तरीके की फर्जी चिट्ठी जारी करने की जांच की जाएगी।
वायरल किया गया फर्जी पत्र