उत्तराखंड

लालकुआँ अपडेट : सरकारी भूमि पर फर्जी कब्जेदारी के केस में फंसा दलित परिवार

लालकुआँ से संवाददाता गौरव गुप्ता। लालकुआँ में सरकारी भूमि पर फर्जी कब्जेदारी के केस में फंसा दलित परिवार”तत्कालीन पूर्व चैयरमेन और अधिशासी ने जारी किया था दलित परिवार का भवनकर”वर्तमान के नगर पंचायत अधिशासी बताया गलत किया खरीज।

लालकुआँ नगर के वार्ड नम्बर तीन निवासी दलित परिवार भुगत रहा तत्कालीन पूर्व चैयरमेन और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत की सजा “दोनों ने मिलकर किया था सरकारी भूमि पर भवनकर जारी”आरटीआई से हुआ खुलासा” जारी हुआ भवनकर को वर्तमान के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने बताया गलत किया तत्काल प्रभाव से खरीज ।

लालकुआँ नगर के वार्ड नम्बर तीन निवासी दलित परिवार का भवनकर खरीज कर भवन खाली करने का नगर पंचायत प्रशासन ने दिया नोटिस “परिवार में मचा हडकंप” दलित संगठनों ने जताई आपत्ति।

लालकुआँ नगर में सरकारी नगर पंचायत की भूमि पर दर्जनों लोगों ने किया अवैध कब्जा”नगर पंचायत कार्यालय के समीप नगर पंचायत की भूमि पर कर डाला अवैध कब्जा “सरकारी भूमि पर कब्जा अवैध होने के बावजूद अनजान बना नगर पंचायत प्रशासन”दलित संगठन के कार्यकर्ता करेंगे नगर पंचायत की सभी कब्जाई भूमि से अवैध कब्जे को हटाने की मांग।

लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा जारी “नगर पंचायत कार्यलय के समीप नगर पंचायत की भूमि पर कब्जा कर बना डाली दर्जनों झोपड़ी” लिया जा रहा है लोगों द्वारा मोटा किराया”दलित संगठन करेंगे सभी भूमि को खली करने की मांग ” मांग ना होने पर देगे तहसील परिसर में धरना”

लालकुआँ नगर प्रशासन द्वारा सताये जा रहे हैं दलित परिवार के समर्थन में गुरूवार को पहुंचेंगे भीमआर्मी एंव बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ” बैठक कर करेंगे एक तरफ कार्रवाई का विरोध” सभी सरकारी सम्पति खाली करने के साथ ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की करेंगे प्रशासन से जोरदार मांग।

कल पढ़े दोषी अधिशासी और पूर्व चैयरमेन के कारनामे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button