लालकुआँ निकाय चुनाव अगस्त सितम्बर को होने है लेकिन….
लालकुआँ से संवाददाता गौरव गुप्ता। लालकुआँ निकाय चुनाव अगस्त सितम्बर को होने है लेकिन इसे पहले ही फर्जी वोट बनाये जाने का मामला सामने आया है यहाँ सरकारी मशीनरी की लापरवाही के चलते नगर में सैकड़ों फर्जी वोट बनाकर मतदाता सूची में शामिल किया गया है।
जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है यहाँ लालकुआँ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जाहिद उर्फ नन्हे अलि और युवा समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने फर्जी वोटरों की निष्पक्ष जांच को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसील के वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी विपिन चन्द्र पंत को सौपा। जिसमें उन्होंने मांग है कि नवीन मतदाता सूची में शामिल नये मतदाता की जांच कर उन्हें सूची से हटाया जाये साथ ही फर्जी पाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
बताते चले कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों द्वारा सैकड़ों फर्जी वोट बनाकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल कर दिया। ऐ सभी लालकुआँ नगर से बाहरी क्षेत्रों के बताये जा रहे हैं। इधर इसी को लेकर आज नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जाहिद उर्फ नन्हे अलि और युवा समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने तहसील कार्यलय पहुंचकर के मौजूद प्रशासनिक अधिकारी विपिन चन्द्र पंत को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि नगर के विभिन्न वार्डों में संभावित प्रत्याशियों एवं नेताओं ने बीएलओ पर दवाब बनाकर बिना आधार कार्ड, बिना राशन कार्ड तथा या अन्य प्रमाणपत्रों के फर्जी बना डाले साथ ही उन्हें मतदाता सूची में शामिल भी कर दिया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वोट बनाए गए हैं वह सभी नगर के आसपास क्षेत्र जैसे बिन्दुखत्ता , बंगाली कालौनी, सीपीपी कालौनी, हाथीखाना, हल्दूचौड,सहित हल्द्वानी,बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर के निवासी है। उन्होंने कहा कि संभावित नगर में लगभग 5 सौ से 7 सौ तक फर्जी वोट बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं के डर से किसी ने आपत्ति दर्ज नही की।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से नगर में बड़ी संख्या में फर्जी वोट बने है वो कही ना कही लोकतांत्रिक नियमों क हनन है। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन से नवीन मतदाता सूची में शामिल नये वोटरों की जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
वही ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी जाहिद अलि,युवा समाजसेवी मुकेश कुमार, युवा नेता विशाल झा, सुजीत गिरी, शहजाद खान, गौरव गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद थे।