हैरतअंगेज : हल्द्वानी में अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट

हैरतअंगेज : हल्द्वानी में अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट
आरटीआई से हुआ खुलासा।
संवाददाता गौरव गुप्ता। हल्द्वानी के हरिपुर फुटकुआं बेल बाबा रामपुर रोड स्थित गांव में अवैध रूप से हॉट मिक्स प्लांट संचालित किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति लिए बिना संचालित हॉट मिक्स प्लांट इंसान और जानवर दोनों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं ग्रामीणों की मांग पर यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कैंप में अनेक गंभीर बीमारियों के रोगी पाए गए स्वास्थ्य से जुड़ी अधिकांश गंभीर बीमारियों का कारण आबादी के एकदम समीप हॉट मिक्स प्लांट का संचालित होना माना गया है।
ब्रेकिंग : यहाँ पिकअप वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त, शव बरामद
ग्रामीणों ने जब इस संदर्भ में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जानकारी मांगी तो पता चला कि उक्त प्लाट को संचालित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है क्षेत्र के प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता जसबीर उत्तराखंडी ने बताया कि केमिकल के खुले में भंडारण किये जाने से कई जानवर असमय मौत का शिकार हो चुके हैं या दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं उन्होंने बताया कि आबादी के समीप लगे हाटमिक्स प्लांट किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकते हैं और यह जान माल के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।
सामाजिक संगठन सच के साथ के अध्यक्ष बीसी पंत ने भी उक्त स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया तथा आसपास के ग्रामीणों से बातचीत की तो पता चला कि मानकों के विपरीत नियम कानून को धता बताकर उक्त प्लाट संचालित किया जा रहे हैं जो ग्रामीणों के लिए गंभीर बीमारियों का कारण बने हैं समाज सेवी बी सी पंत ने भी जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किए जाने की मांग की है