यहाँ तेज तूफान के चलते पेड़ टूट जाने से मकान क्षतिग्रस्त, परिजनों ने भाग कर बचाई जान
रिपोर्ट भगवान सिंह सतपुली
पौड़ी जिले के सतपुली तहसील के अंतर्गत लवाड गांव में तेज तूफान के कारण मकान की छत पर आम के पेड़ के टूटकर गिरने की घटना सामने आई है गनीमतिया रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार लवाड गांव में राम सिंह पुत्र चंद्र सिंह के मकान पर शाम 6:30 के आसपास तेज हवा के कारण एक आम का पेड़ टूट कर गिर गया।
ब्रेकिंग : सहस्त्रधारा नदी में डूबा युवक, मौत…
मकान के ऊपर पेड़ गिरने से मकान को काफी क्षति पहुंची है। सतपुली तहसील के लवाड गांव निवासी राम सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने की आवाज के साथ मकान के भीतर से बाहर भाग कर किसी तरह से उन्होंने अपनी पत्नी गुड्डी देवी तथा अपने छोटे भाई की पत्नी संतोषी देवी ने जान बचाई। बताया कि घटना में गनीमत यह रही की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
STF का धमाका : ऊधमसिंह नगर में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़
बताया कि पेड़ गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति को लेकर इस दौरान मदद की गुहार लगाई है।,वहीं क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक स्वाति नेगी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। मामले में मुआवजे को लेकर कार्रवाई की जाएगी।