ब्रेकिंग : यहाँ दलित समुदाय के कुछ बारातियों से मारपीट का मामला आया सामने

अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा थाना क्षेत्र में दलित समुदाय के कुछ बारातियों से मारपीट का मामला आया सामने”पीड़ित सहित भीमअर्मी के कार्यकर्ताओं ने करी सीओ से मुलाकात।
संवाददाता गौरव गुप्ता। अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा थाना क्षेत्र में दलित समुदाय के कुछ बारातियों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने घटना के दिन हमलावरों द्वारा बारातियों को कफल्टा कांड दोहराने, मंदिर को अपवित्र करने व घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दिए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के साथ सीओ विमल प्रसाद से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हा दुल्हन को सुरक्षा देने की मांग की है। भीम आर्मी ने 10 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वही, सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि बीते दिनों सल्ला कपड़खान से एक बारात लमगड़ा बघाड़ गई थी। जहां कुछ लोगों का बारातियों से झगड़ा हो था। मामले में थाना लमगड़ा में एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।
बाइट- गोविंद बौद्ध, कुमाउं मंडल संयोजक भीम आर्मी
बाइट- ललित कुमार, पीड़ित
बाइट- विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा