बड़ी खबर: अब हर महीने बदलेंगे बिजली के दाम! सरकार ने..
बिजली के बिलों पर तय किया जाएगा एफएसए फॉर्मूला! बदलते रहेंगे हर महीने बिजली के दाम

बड़ी खबर: अब हर महीने बदलेंगे बिजली के दाम! सरकार ने..
देहरादून: बिजली के दाम अब हर महीने बदलते रहेंगे। जी हां उत्तराखंड में अब प्रत्येक महीने में बिजली बिल पर फ्यूल चार्ज समायोजन (एफएसए) तय किया जाएगा। इससे पहले यह चार्ज हर 3 महीने में लागू किया जाता था। एफएसए तय होने के बाद प्रत्येक महीने बिजली का बिल घटता या बढ़ता रहेगा।
ब्रेकिंग: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ता के बीच झड़प
दरअसल एफएसए का निर्धारण बाजार में कोयले की कीमतों के आधार पर तय होता है। देश में कई थर्मल पावर प्लांट मौजूद है, ऊर्जा निगम इन्हीं थर्मल पावर प्लांट से बिजली लेता है। ऐसे में कोयले के दाम का असर इन पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली के रेट पर पड़ता है।
हादसा: यहां बैसाखी मेले के दौरान फुट ब्रिज टूट कर गिरने से कई लोग घायल! Video..
ऊर्जा निगम ने विद्युत नियामक आयोग से हर महीने एसएसए तय करने का फार्मूला देने और इसे लागू करने का प्रस्ताव भेजा है। साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव पर आम जनता से सुझाव की मांग की है। जनसुनवाई के सभी पक्षों के सुझाव आने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इस जिले को मिला देश में पहला स्थान
आपको बता दें केंद्र सरकार के विद्युत अधिनियम में बदलाव होने के बाद फ्यूल चार्ज समायोजन हर महीने तय करके इसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर लागू करना होगा। फ्यूल चार्ज के तहत ही बिजली का बिल हर महीने घटता बढ़ता रहेगा। एसएसए की दरें बढ़ने पर बिजली महंगी होगी वही दरें घटने पर सस्ती होगी। कोई बदलाव ना होने पर यह दर यथावत रहेगी। इस नियम के लागू होने के बाद 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर भारी असर पड़ेगा।
पर्यटक ध्यान दें! ऋषिकेश और मसूरी में यह रहेगा ट्रैफिक प्लान: DGP
9 मई को विद्युत नियामक आयोग में इस प्रस्ताव को लेकर सुनवाई की जाएगी। साथ ही विद्युत नियामक आयोग के तकनीकी सदस्य एमके जैन का कहना है कि नए विद्युत अधिनियम के अनुसार ऊर्जा निगम ने एफएसए का निर्धारण हर महीने किए जाने का प्रस्ताव भेजा है। इस पर आम जनता समेत सभी पक्षों से सुझाव मांगे गए हैं। जनसुनवाई के बाद फैसला किया जाएगा।