उत्तराखंड

प्रेस क्लब अध्यक्ष की बेटी ने स्कूल में टॉप एवं प्रदेश में 8 वीं रेंक पाकर बढाया क्षेत्र का नाम” मुख्यमंत्री सहित क्षेत्र गणमान्य लोगों ने दी बधाई

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता। यदि आगे बढ़ने और कुछ करने की लगन मन में हो तो सपना अवश्य पूरा किया जा सकता है।यही काम किया है चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ की छात्रा एवं लालकुआं प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी.सी.भट्ट की होनहार बिटिया आयुषी भट्ट ने। पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत और परिश्रम जारी रखते हुए आयुषी भट्ट ने 95% प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप करने के साथ ही जिले में दूसरा तो प्रदेश में आठवां स्थान पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

बताते चले कि लालकुआं नगर के वार्ड नम्बर 6 निवासी आयुषी भट्ट के पिता लालकुआं नगर के वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष है जबकि मां गीता भट्ट समाचार पत्र की संपादक है।

गौरतलब है कि एक सामान्य परिवार के बाद भी पिता बी.सी.भट्ट ने परिवार में कभी भी किसी चीज कि कमी नहीं होने दी तथा परिवार एवं समाज की हर एक परिस्थितियों को संभालने के साथ ही उन्होंने बच्चों पर ध्यान दिया, आज परिवार से मिला प्यार और गुरूजनों के आशीर्वाद का परिणाम रहा कि आयुषी भट्ट को अच्छे अंक मिले।

इधर आयूषी भट्ट ने अपनी सफलता का श्रेय भागवन व स्कूल के शिक्षकों सहित माता पिता को दिया है, उन्होंने भविष्य को लेकर कहा कि वह आगे चलकर यूपीएससी के लिए पढाई करेगी। इसलिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

इधर आयूषी भट्ट के पिता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष बी. सी भट्ट ने कहा कि हर माता पिता को चिंता होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करे, आज उनकी बेटी ने 12 वीं में 95 % अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर उनका ही नही पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बिटिया की हर कामयाबी के लिए उसके द्वारा किए जाने वाले संघर्ष के लिए उनका परिवार हमेशा खड़ा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सहित तमाम गणमान्य और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है।

आयूषी भट्ट ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए है। आयूषी ने अग्रेंजी में 96, इतिहास में 92 , भूगोल में 98, राजनीतिक शास्त्र में 93 और हिन्दी में 96 अंक प्राप्त किए है।

इधर प्रदेश में आठवां स्थान पाने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,पूर्व विधायक नवीन दुम्का, निवर्तमान चैयरमेन लालचंद्र सिंह,पूर्व चैयरमेन पवन चौहान,युवा नेता भुवन पाड़े सहित कई गणमान्य लोगों के बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button