केदार घाटी का लाल हुआ अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

केदार घाटी का लाल हुआ अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दे कि सयुंक्त राष्ट शांति सेना करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले हवलदार संजय सिंह पुष्पवान पुत्र दौलत सिंह पुष्पवान 11 गढवाल राइफल को अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया शहीद संजय सिंह ग्राम सभा पैंज किमाणा ऊखीमठ निवासी थे बता दे कि हवालदार संजय सिंह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ कांगो (MONUSCO) में यूनाइटेड नेशंस स्टैबलाइजेश मिशध के साथ तैनात किया गया था साथ ही उन्हे ब्रिगेडियर जनरल संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का पद अमिताभ झा को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 29 मई को यूनाइटेड नेशंस मे एक समारोह में मरणोपरांत डैग हैमरस्काँल्ड पदक से सम्मानित करने की घोषणा हुई है जिसको देखते हुये क्षेत्रीय जनता व सभी देशवासियो नमन किया जा रहा है