चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर खाई में गिरा वाहन! 1 की मौके पर मौत, 4 घायल
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला।

Vehicle fell into a ditch on Chakrata Tuni motorway! 1 killed on the spot, 4 injured
विकासनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटना और हाथों के मामले सामने आ रहे हैं वहीं चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला। इस हादसे में गाड़ी सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।
फर्जी राशन कार्ड की शिकायत पर राज्य खाद्य आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण
एसडीआरएफ उप निरीक्षक रविंद्र रावत से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर कोटी गनासा लाल पुल के पास बोलेरो गाड़ी अंनियत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
ED का बड़ा एक्शन! नेशनल हेराल्ड का आॅफिस किया सील
इस हादसे में गंभीर से घायल चार लोगों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया गया है. वहीं हादसे में मरने वाले व्यक्ति का शव स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उप निरीक्षक रविंद्र रावत के मुताबिक वाहन विकासनगर से जुगरी जा रहा था। तभी बीच रास्ते में ये हादसा हुआ।
बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री धामी ने की ये महत्वपूर्ण घोषणा! पढ़ें
घायलों के नाम राम सिंह पुत्र विजय राम पेनुवा 55 वर्ष, चालक अतर सिहं पुत्र राम सिंह 38 वर्ष, नीटू पुत्र मोहन सिंह 28 वर्ष, कमियां पुत्र भोला 45 वर्ष, मृतक का विवरण केवल राम 38 वर्ष।