लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को गति देने के लिए उच्चस्तरीय बैठक, एक माह में ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को गति देने के लिए उच्चस्तरीय बैठक, एक माह में ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य द्वारा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को त्वरित गति से पूरा करने को लेकर जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों की बैठक में एक माह के भीतर ग्रामीण क्षेत्र एवं दो माह में लालकुआं क्षेत्र की तमाम पेयजल योजनाओं को शुरू करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
नगर पंचायत के सभागार में आयोजित उक्त महत्वपूर्ण बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने कहा कि हल्दुचौड़ के जग्गीबंगर एवं गंगापुर कबड्वाल गांव में एक माह के भीतर हर हाल में पेयजल आपूर्ति शुरू की जाए। लालकुआं क्षेत्र के लिए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में दो माह के भीतर नई पेयजल लाइन शुरू की जाए, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उसके बाद अभिलंब पेयजल आपूर्ति शुरू करने की व्यवस्था की जाए, बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जली हुई मोटर को दुरुस्त करने के उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता 1 लाख की आबादी का क्षेत्र है, वहां राजस्व गांव नहीं होने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है, सरकार जल्द ही बिंदुखत्तावासियो को शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराएगी, इसके लिए राज्य सरकार में मंथन चल रहा है कि वहां किस मद से पेयजल व्यवस्था लागू की जाए, इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बरसात का मौसम आने ही वाला है, जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी अपनी अपनी पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अभी से कमर कस लें। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी क्रमवार विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण अंचलों एवं लालकुआं शहर की पेयजल से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखा, तथा अधिकारियों से सवाल जवाब किये।
इससे पूर्व क्षेत्रवासियों ने विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा, जिसमें कुछ समय पूर्व से बंगाली कॉलोनी की मोटर फुके होने, रेलवे के नाले की सफाई में रेलवे विभाग का सहयोग न मिलने, खड्डी मोहल्ले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने, हल्दूचौड़ क्षेत्र में पाइप लाइन जिन इलाकों से जा रही है वहां खोदे गए गड्डों को तत्काल भरा जाए, और जगह-जगह हुए लीकेज को भरा जाए, जिन लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है वह परेशान है तत्काल कनेक्शन दिया जाए, नगर में खुदी पड़ी सड़कों में तत्काल पाइपलाइन शुरू करते हुए सड़कों की मरम्मत करने, पेयजल लाइनों में पानी कम आने समेत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को विस्तार के साथ रखा गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, हल्दूचौड़ के मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, ग्राम प्रधान रोहित बिष्ट, रामलाल, ललित सनवाल, राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल, जीवन कबडवाल, ओमपाल कश्यप, और ग्राम अधिकारियों में उत्तराखंड पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता एक के कटारिया, उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता डीसी बेलवाल, अपर सहायक अभियंता एमएम एथानी, अपर सहायक अभियंता शेखर जोशी, कनिष्ठ अभियंता राहुल चौहान, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सिंह धामी, कनिष्ठ अभियंता संतोष दुर्गापाल तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।