
अल्मोड़ा: नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है। मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है। तीनों युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कनारीछानाछीना क्षेत्र निवासी नाबालिक की मां ने मंगलवार को एक तहरीर में एसएसजे परिसर के तीनों छात्रों के खिलाफ उनकी बेटी से बार-बार दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था,
जिसके बाद पुलिस ने धारा 366ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में महिला ने बताया था कि उनकी नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर तीन युवकों ने उसके साथ बार-बार रेप किया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। विवेचना महिला थाना अध्यक्ष श्वेता नेगी कर रही थी।
बुधवार ने पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना प्रभारी श्वेता नेगी ने बताया कि मामले में आरोपी राहुल आर्या, मनोज कुमार और योगेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तीनों एसएसजे विश्वविद्यालय के छात्र है, जो वर्तमान में अंबेडकर छात्रावास में रह रहे थे। तीनों लड़के काफी समय से नाबालिग लड़की को परेशान कर रहे थे।