Uncategorizedउत्तराखंड

कांग्रेस ने उठाए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल।

लालकुआँ से संवाददाता गौरव गुप्ता । नानकमत्ता में हुई कार सेवा डेरा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरेन्द्र सिंह बोरा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था सवाल उठाए है उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याएं की घटनाएं लगातार बढ़ रही है बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है वही प्रदेश की भाजपा सरकार इन घटनाओं में रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटें जीतेगी।

बड़ी ख़बर : कलेक्टर के बंगले का किराया बाक़ी

यहां लालकुआँ पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरेन्द्र सिंह बोरा ने नानकमत्ता में हुई कार सेवा डेरा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फैल हो चुकी जंगलराज कायम है लोगों अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

RTI खुलासा : उपभोक्ता न्याय ठप्प! 12 जिला आयोग अध्यक्ष विहीन! लटके केस…

इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव पर कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखण्ड की पांचों सीटों अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है तथा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने भाजपा के चार सौ के पार के नारे पर कहा कि भाजपा मुंगेरी लाल के सपने देख रही है जो काभी पुरा नही होगा।

CM ने डीडीहाट में जनसभा कर BJP प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में की जनसभा

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के द्वारा यहां के नौजवान के रोजगार को समाप्त कर दिया गया है मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हत्या हो रही है। राज्य में कई सलों से सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं केंद्र में भी खाली पड़े है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवा न्याय योजना, महिला न्याय योजना, समाज में सबकी भागीदारी, श्रमिक न्याय और युवाओं के भविष्य के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने 10 साल में उत्तराखण्ड में एक भी कार्य नहीं किए।

ब्रेकिंग : तीन सेकेंड में हुई डेरा प्रमुख की हत्या! Video CCTV में कैद

उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जन परिवर्तन के बूते पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button