उत्तराखंड

उड़न दस्ते ने पकड़ी 7 लाख रुपए की नकदी..

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में दून पुलिस को मिली कामयाबी, FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ₹700000 (सात_लाख ) नगद किए बरामद

  • आप भी हो जाए सावधान, नकद धनराशि लेकर कर रहे है आवागमन तो रखे रुपए का सटीक हिसाब किताब वरना रकम होगी जब्त!!
  • बरामद धनराशि की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर टीम द्वारा उक्त धनराशि को किया  जब्त

देहरादून :आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद दून में निर्वाचन आयोग की ओर से गठित उड़न दस्ता और नागरिक पुलिस की टीमें सघन जांच में जुट गई हैं। मादक पदार्थ व नकदी आदि के परिवहन पर नजर रखी जा रही है। मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने कैनाल रोड पर एक कार से सात लाख रुपये की नकदी बरामद की। कार सवार व्यक्ति द्वारा नकदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर इसे जब्त कर लिया गया।

बड़ी खबर : दून SSP ने 1 पुलिस कर्मी को किया ससपेंड! जानिए कारण..

रविवार को FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड निकट सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से ₹700000 नगद बरामद हुए।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन कराने के लिए शहर में सक्रिय उड़न दस्ता व राजपुर थाना पुलिस ने सोमवार शाम को कैनाल रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक एक्सयूवी कार को रोककर चेकिंग की तो उसमें सात लाख रुपये कैश बरामद हुआ।

वाहन चालक धनराशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस पर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने धनराशि की फर्द बनाकर इसे राजपुर पुलिस को सौंप दिया। वाहन चालक की पहचान प्रमोद कुमार गर्ग निवासी सूर्य नगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार वर्तमान में विवेकानंद ग्राम, जोगीवाला में रह रहे हैं। मामले में अभी पूछ़ताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button