ब्रेकिंग : उत्तराखंड- पुलिस सब इंस्पेक्टर और इन पदों की भर्ती का खास अपडेट
ब्रेकिंग : उत्तराखंड- पुलिस सब इंस्पेक्टर और इन पदों की भर्ती का खास अपडेट
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के ऑनलाइन आवेदन का एक बार फिर अवसर दिया है।
आयोग के अनुसार, उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी. ए.सी. / आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किए गए थे।
आयोग प्रश्नगत परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक / विंडो को मात्र एक बार के लिए दिनांक 16.03.2024 से दिनांक 22.03.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक पुनः खोला जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त अवधि के पश्चात ऑनलाइन आवेदन में Correction (संशोधन) हेतु अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अभ्यर्थी के किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें.