उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस SC विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने किया ये दावा

लालकुआं से गौरव गुप्ता । कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने एक प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में काग्रेंस बेहतर प्रदर्शन करेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ काग्रेंस प्रत्याशी को चुनाव लड़ायेगें। उन्होंने भाजपा सरकार जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई आदि संस्थाओं को आगे कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन देश की जनता भाजपा के कुटिल षडयंत्र को समझ चुकी हैं जिसके चलते इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। उन्होंने भाजपा को जनविरोधी बताया है।

अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में काग्रेंस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने पत्रकारों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में काग्रेंस बेहतर प्रदर्शन करेंगी उन्होंने भाजपा के 400 सौ पार के नारे को जुमला बताया।

उन्होंने भाजपा सरकार जमकर हमला बोले हुए कहा कि सरकार के दस बर्ष के शासनकाल मे बेतहाशा महंगाई बढ़ी है दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव व अत्याचार किया गया है साथ ही किसानों के साथ धोखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी का इस्तेमाल करना सामान्य हो गया है तथा पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, आटा, दाल, चावल और स्कूली पठन-पाठन सामाग्री सहित सभी कुछ मंहगा हो गया है। वहीं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी है साथ ही देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है युवाओं के पेपर लीक कर उनके साथ धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनविरोधी सरकार बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी विभाग का एक एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ काग्रेंस प्रत्याशी को चुनाव लड़ायेगें। वहीं देश की त्रस्त जनता भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button