ब्रेकिंग : हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें, SC ने ठहराया दोषी
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश !!
जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में टाइगर सफारी पर लगी रोक !!
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को टाइगर सफारी के लिए एक 3 सदस्यीय कमिटी बनाने के निर्देश दिए है जो समस्त टाइगर सफारी के लिए कड़ी SOP बनाएगी !!
वंही उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर किशन चंद पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है !!
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इन दोनों ने खुद को ही कानून मान लिया था और नियमों की उपेक्षा करते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ कटवा दिए थे !!
ब्रेकिंग : फेसबुक इंस्टाग्राम सर्वर डाउन पर मार्क जुकरबर्ग का ट्वीट…
नोकरशाह किशन चंद पर संगीन आरोप होते हुए भी वन मंत्री ने जबरन उन्हें डीएफओ नियुक्त करवाया व पूरा मामला नेता और नौकरशाहों की नेयक्त कर या व पूरा मिलीभगत का उदाहरण !!
सूत्र बताते हैं कि शासन स्तर पर उक्त प्रोजेक्ट व पेड़ कटान की अनुमति देने वाले अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लाने की तैयारी है !!