उत्तराखंड
पेयजल को राजकीय विभाग बनाते ही बंद हो जाएगी मेंटेनेंस की बंदरबांट

देहरादून : जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर उत्तराखंड पेय जल निगम देहरादून के मुख्यालय 11 मोहिनी रोड देहरादून पर पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार आज 10:00 बजे से 12:00 तक 2 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया गया।
आपको बता दें कि इस दौरान अपनी निम्न आयोजित मांगों को पूर्ण करने हेतु शीघ्र से शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की गई।
- उत्तराखंड पेयजल निगम एवं उत्तराखंड जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाया जाए।
- USSD द्वारा कराए जा रहे समस्त पेयजल सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखंड तेजल निगम के माध्यम से कराए जाएंगे तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण संचालन व राजस्व वसूली कार्य उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा ही कराए जाएंगे।