उत्तराखंडहल्ला बोल

दर्दनाक हादसा : यहां खाई में गिरा वाहन, 6 की मौत, एक घायल

देहरादून/थाना त्यूणी : उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है, आज थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 1 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है।

ब्रेकिंग : उत्तराखंड PCS मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित! देखें..

उक्त सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। दुर्घटना में कार सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यू हो गयी तथा 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार हेतु राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया। मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया।

ब्रेकिंग : पूर्व DGP अशोक कुमार को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आल्टों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीयू-4719 जो पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी, हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही हेतु रा0प्रा0 स्वा0 केन्द्र त्यूणी भेजा गया।

बिग ब्रेकिंग: CGST अधीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

विवरण मृतक:-

 

01: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

 

02: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

विवरण घायल:

 

1: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

आल्टो वाहन संख्या : यू0के0-07-डीयू-4719

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button