उत्तराखंडहल्ला बोल

भ्रष्टाचार उजागर करने पर दबंगों के कहने से पत्रकारों के खिलाफ हो रहे मुकदमे कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

भ्रष्टाचार उजागर करने पर दबंगों के कहने से पत्रकारों के खिलाफ हो रहे मुकदमे कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : दबंगों और नौकरशाहों के गठबंधन द्वारा पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अगर सच्चाई उजागर करना भ्रष्टाचार उजागर करना जुल्म है तो पत्रकार बगैर किसी से डरे निरंतर यह जुल्म करते रहेंगे।

उत्तराखंड : यहां खाई में गिरा स्कूटी सवार, घायल 

दबंगों के कहने पर पत्रकारों के खिलाफ हो रहे लगातार मुकदमे और पत्रकारों का उत्पीड़न किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह बात यहां कुमाऊं मीडिया सेंटर में पत्रकारों की बैठक में पत्रकार प्रेस ऐशोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा ने कही।

देहरादून में गुलदार का आतंक, 10 साल के मासूम को बनाया शिकार

आज लाल कुआं स्थित कुमाऊं मीडिया सेंटर में पत्रकार संगठनों की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं पत्रकार प्रेस ऐशोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा ने कहा की यदि पत्रकार किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखता है तो भ्रष्टाचारियों द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए जाते हैं।

ब्रेकिंग: देखें उपनल कर्मियों के मानदेय से जुड़ा सरकार का ताजा आदेश

आज सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की उन्होंने कहा की आवश्यकता पढ़ने पर सारे देश के पत्रकार इकट्ठे होकर हर जगह आंदोलन करेंगे और अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखना जुर्म है अन्याय के खिलाफ लिखना जुर्म है तो पत्रकार यह जुल्म करते रहेंगे।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार ऐजाज हुसैन ने भी पत्रकार उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष व्यक्त किया है उन्होंने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक का संचालन कर रहे शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर इस संघर्ष में प्रतिभाग करने का आह्वान किया उन्होंने कहा आज सभी पत्रकारों द्वारा एकजुट होकर बगैर किसी मतभेद के अन्याय के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है।

उपस्थित पत्रकारों ने जगह-जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छापने की ऐवज में दबंगों के कहने पर पुलिस द्वारा किए जा रहे मुकदमे दर्ज किए जाने पर रोष व्यक्त किया है आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध खनन व्यवसाइयों द्वारा ,खटीमा तथा उत्तर प्रदेश के देवरिया कुशीनगर कासगंज तथा आगरा में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबर छापने चलाने पर पत्रकारों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा और दबंगों के कहने पर पत्रकारों की बात सुने बगैर उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए। बैठक में उपस्थित पत्रकारों द्वारा पत्रकारों के ऊपर इस प्रकार हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाने की बात कही गई।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओपी अग्निहोत्री, मुन्ना अंसारी, मुकेश कुमार, हरीश भट्ट भोलादत्त कफल्टिया, सचिन गुप्ता, मनोज गोयल, जफर हुसैन, धीरज गुप्ता, मुजाहिर खान, राहुल प्रजापति , अफसार हुसैन, गौरव गुप्ता, दानिश वसीम, राकेश सिंह, राकेश बत्रा, भुवन रुबाली अमित अग्रवाल तथा रंजीत कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button