लालकुआं- रिपोर्टर,गौरव गुप्ता : आगमी 26 फरवरी को होने वाले बजट सत्र पर राजनीति शुरू हो गई है काग्रेंस ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि गैरसैण में बजट सत्र आयोजित न कर भाजपा ने जन भावनाओं एंव राज्य आन्दोलन शहीदों का अपमान किया है उन्होंने भाजपा को पहाड़ विरोधी बताया।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड- यहां नदी में गिरी कार! छ: की मौत
बताते चले कि आगमी 26 फरवरी को उत्तराखंड का बजट सत्र देहरादून में आयोजित होने जा रहा है इसके लिए सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।इधर गैरसैण में बजट सत्र आयोजित ना होने पर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है पक्ष-विपक्ष दोनों ही आमने सामने आ गए है कांग्रेस ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाए है।
ब्रेकिंग : पढ़िए…धामी कैबिनेट के फैसले..
यहां लालकुआं पहुंचे खटीमा के विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी तथा धारचुला के विधायक हरीश धामी ने कहा कि जब सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है उसके बाद भी सरकार लगातार गैरसैण में बजट सत्र करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देकर चुनावी लाभ लेने का काम किया है।
बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव को लेकर विशाल प्रदर्शन “मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही गैरसैण में बजट सत्र आयोजित करने से बचती आ रही है और अब विधायकों के पत्र की आड़ ली जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चहती है कि गैरसैण में बजट सत्र आयोजित होना चाहिए उन्होंने कहा कि जो विधायक ठंड का हवाला दे रहे है वो पहाड़ विरोधी है।उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने पत्र लिखा है उन्होंने राज्य आन्दोलन शहीदों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से तैयारी है।उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष प्रदेश में महगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा,भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगा।