
देहरादून: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड की प्रांतीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव 4 अक्टूबर को देहरादून नगर निगम सभागार में संपन्न होंगे। यह निर्णय आज प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिहं की अध्यक्षता में आयोजित परिषद की हाई पावर कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरूण पांडे ने हाई पावर कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया इस संबंध में परिषद के समस्त जिला अध्यक्ष/मंत्रीगण के साथ ही समस्त उप शाखाओं, केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, मण्डलीय अध्यक्ष/महामंत्री एवं परिषद के घटक संघों के प्रदेश अध्यक्ष/ महामंत्री को पत्र भेजा जा रहा है।
पांडे ने बताया कि विगत लम्बे समय से कोविड-19 के कारण परिषद द्धिवार्षिक चुनाव/ अधिवेशन नहीं कराये जा सके। शासन द्वारा भी चुनाव कराने के लिए समय-समय पर पत्र जारी किये गये हैं। हाल ही में 7 सितम्बर को भी शासन ने मान्यता प्राप्त सेवा संघ में कार्यरत कर्मियों में से ही सदस्य/पदाधिकारी के निर्वाचन किये जाने जाने संबंधी आदेश जारी किया।
सचिव कार्मिक द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को मान्यता प्राप्त संघों/परिसंघों के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कोविड-19 के मानकों का परिपालान करते हुए अनुमति प्रदान करने के निर्देश जारी किये गये हैं। पांडे ने बताया कि कार्मिक विभाग के आदेश को देखते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड का द्धिवार्षिक चुनाव कराना जरुरी हो गया है।
बैठक में नन्द किशोर त्रिपाठी, शक्ति प्रसाद भट्ट, अरूण पाण्डे, ओमवीर सिंह, गुड्डी मटुडा, रेणु लाम्बा, आर0पी0 जोशी, बाबूखान, राकेश ममगाई आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।