रिपोर्टर, गौरव गुप्ता – हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के आरोपियों को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है इसी के तहत पुलिस ने आज 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस द्वारा तीन वांटेड आरोपी भी शामिल है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बनफूल पुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा के सभी 14 आरोपी है जिनके द्वारा पुलिस के ऊपर पेट्रोल बम देखने के साथ-साथ पुलिस के गाड़ी में आग लगने वाले आरोपी हैं.
पुलिस ने पूरे मामले में उपद्रवियों के पास से कई और पेट्रोल बम और हिंसा के दौरान पीएससी के जवान से लूटी गई कार्बाइन मैगजीन भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए 14 आरोपियों में तीन मोस्ट वांटेड आरोपी भी शामिल है जिनके खिलाफ मोस्ट वांटेड का पोस्टर जारी किया गया था और उनकी घरों की कुर्की होनी थी.
उन्होंने बताया कि अभी तक हल्द्वानी हिंसा में 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है जबकि कई को हिरासत पर लेकर पूछताछ की जा रही हैं.