उत्तराखंडराजनीति

ज़िताऊ उम्मीदवार पवन चौहान पर दांव खेल सकती है बीजेपी: सूत्र

बड़ी खबर : 2024 नगर पंचायत चुनाव में पुनः वापसी हो सकती है नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की भाजपा में 

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव एवं नगर निकाय 2024 चुनाव नजदीक आ रहे हैं लालकुआं में दावेदारों की धड़कने बढ़ती जा रही है वहीं सूत्रों के द्वारा उड़ती उड़ती खबर आ रही है की पूर्व में दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष पर ताजपोशी करवा चुके पवन चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणा चौहान जो की लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद 2024 में होने वाले चुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

वहीं सूत्रों के द्वारा ऐसी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से उन्हें भाजपा में वापस लेकर लालकुआं नगर पंचायत सीट से अपने सिंबल पर चुनाव लाडवाकर लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद सिट को हासिल करने की जुगद में लग गई है।

वही बात करें पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रह चुके पवन चौहान की तो लालकुआं क्षेत्र में क्या युवा वर्ग एवं क्या मातृशक्ति क्या बड़े बुजुर्ग सभी के बीच हर सुख दुख में पहुंचकर एवं एवं कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले अपनी एक अलग पहचान बनकर चलने वाले सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

वहीं उनकी भाजपा में वापसी को देखते हुए अनेक दावेदारों का गणित बिगड़ाता हुआ नजर आ रहा है और वही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी ऐसा लग रहा है पवन चौहान कि भाजपा में वापसी होती है तो लालकुआं नगर पंचायत सीट भाजपा की झोली में जरूर आ जाएगी अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की कितनी जल्दी दिग्गज नेता पवन चौहान की भारतीय जनता पार्टी में वापसी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button