उत्तराखंडशिक्षा

हल्द्वानी – “औ से औरत” पढ़ाने से नाराज लोगों ने पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

Haldwani - Angry people sent memorandum to PM Modi for teaching "Au Se Aurat"

हल्द्वानी – “औ से औरत” पढ़ाने से नाराज लोगों ने पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

रिपोर्टगौरव गुप्ता – हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक समाज श्रेष्ठ समाज के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राथमिक शिक्षा में “औ से औरत” पढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई है।

Big News: पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

एक समाज श्रेष्ठ समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि जब मुगलों ने भारत पर राज किया था तो इस तरह के अपमानजनक शब्द भी शिक्षा पद्धति में जोड़े गए थे लिहाजा उन्होंने प्रधानमंत्री से आह्वान किया है कि औरत की जगह महिलाओं के लिए अन्य सम्मानजनक शब्द पढ़ाया जाए।

दु:खद: हादसा! खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस! 12 लोगों की मौत, कई घायल! Video

संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा की अरबी में औराह या औरत का मतलब महिला का गुप्तांग होता है फिर भी हमारे देश के विद्यालयों में बच्चों को बचपन से ही मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक औ से औरत शब्द की पढ़ाई कराई जा रही है जिससे हम अपने देश के होनहार बच्चों को बचपन से ही अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित कर रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button