हल्द्वानी में बिगड़े हालात को देखते हुए कल बंद रहेगें सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किए आदेश
देहरादून में अलर्ट : संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी कर रहे निरीक्षण
जनपद नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में उपद्रव के दृष्टिगत जनपद देहरादून में डीएम व एसएसपी देहरादून की संयुक्त टीम सभी संवेदनशील इलाकों में है भ्रमणशील
संयुक्त टीम द्वारा लगातार संवेदनशील स्थानो का हो रहा भ्रमण
हरेंद्र कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी विकास खंड,हल्द्वानी के समस्त प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित ( राज0, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) कल दिनांक 9 फरवरी 2024 को सुरक्षात्मक कारणों से अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे ।समस्त प्रकार के विद्यालय उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
बिग ब्रेकिंग : यहां कर्फ्यू लागू! देखिए आदेश
हल्दुवानी मे हुए प्रर्दशन में एक प्रर्दशनकारी की मौत”अस्पताल में इलाज के दौरान मौत”तीन प्रर्दशनकारी घायल।
एक्शन में जिला प्रशासन।
कर्फ्यू के बाद पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात” कर्फ्यू के बाद हालात कंट्रोल मे।
हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है- जिला प्रशासन
नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों के द्वारा की जाएगी-जिला प्रशासन।
जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे-जिला प्रशासन
पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है-जिला प्रशासन।