सफ़ेद चादर से ढका पहाड़, बद्रीनाथ सहित औली में बर्फबारी
आज भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
चमोली : चमोली जिले के बद्रीनाथ औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। वही हल्की बारिश होने काश्तकारों व से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले।
ब्रेकिंग : खूनी संघर्ष! दो युवकों पर जानलेवा हमला! एक की हालत नाजुक, रेफर
लंबे इंतजार के बाद ही सही आखिरकार हल्की बारिश के फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड का एहसास ज्यादा होने लगा है। ऐसे में बर्फबारी होने विंटर डेस्टिनेशन औली में आज शाम 6 बजे बाद हल्की बर्फबारी शुरू होने की पर्यटन व्यवसाययों के चेहरे खिल उठे.
उत्तराखंड : यहां खाई में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल
साथ ही जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, चिनाप वैली, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी,एरा टॉप, पांगरचूली कुंवारी पास क्षेत्र गोरसों बुग्याल में भी हिमपात जारी है।
वहीं निचले इलाकों में भी देर शाम से हल्की बारिश की फुहारें पड़ने लगी जिससे जोशीमठ नगर का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ठंड और ठिठुरन के साथ क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। क्षेत्र के किसानों और पर्यटन कारोबारियों की भी इसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उम्मीद टिकी हुई है।
ब्रेकिंग : RBI से पेटीएम को बड़ा झटका! इन सभी सर्विसस पर रोक
आज भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
देहरादून : आज गुरुवार सुबह गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कही-कही भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
रिश्ते शर्मसार : बड़े भाई ने छोटी बहन से किया दुष्कर्म
कुमाऊं में जसपुर, रुद्रपुर, खटीमा और गढ़वाल में चमोली, पौड़ी सहित कई जिलों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। आज ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा, नहीं तो तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिलेगी। कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
मौसम अब करवट बदलता रहेगा। आज जहां कई जगह पर बारिश हो रही है। वहीं कल दो फरवरी को मौसम साफ रहेगा। तीन फरवरी की रात मौसम एक बार फिर करवट लेगा और चार-पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है।