उत्तराखंड

मंत्री ने पाबौ विकासखंड को दी 70 करोड़ की सौगात

Minister gave a gift of Rs 70 crore to Pabau development block

पौड़ी गढ़वाल : उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री व श्रीनगर विधायक डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड पाबौ के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किये। उन्होंने 70 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर रूप से विकास कार्यों की ओर कार्य कर रही है।

ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की बैठक इस दिन! होंगे अहम फैसले

मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान सरणा गांव में रामलीला मंच का 10 लाख की लागत से लोकार्पण, राजकीय महाविद्यालय पाबौ के नवनिर्मित भवन का 450.58 लाख व 10 लाख की लागत से ग्राम छानी के बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया।

ब्रेकिंग : हाथी ने दो भाइयों पर किया हमला! एक की मौत

साथ ही उन्होंने पाबौ में छात्रावास का 385.37, मुख्य सड़क से राजकीय महाविद्यालय पाबौ से खुडेश्वर तक इंटर लॉकिंग सड़क के निर्माण कार्यो का 118.45 लाख, 86 गांवों हेतु पाबौ-बिडोलस्यूं ग्राम समूह पेयजल पंपिंग योजना का 4583.87 लाख, खुडेश्वर शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्यो का 10 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज विशल्ड की प्रयोगशाला का 23 लाख, राप्रावि सपलोड़ी के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्य 5 लाख, राप्रावि चोपडियूं में 5 लाख की लागत से शिलान्यास किया।

बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस के 2 चौकी प्रभारी सस्पेंड

इस दौरान मंत्री ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, नंदा गौरा कन्या धन योजना, उज्जवाला गैस कनेक्शन व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण भी किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में खुडेश्वर मैदान में लोक गायिका हेमा करासी नेगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button