कलियर शरीफ कुरान महल में स्थित है विश्व की सबसे बडी कुरान मजीद
पिरान कलियर: (जीशान मलिक) : कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक से है कुछ दूरी पर स्थित कुरान महल में विश्व की सबसे बड़ी कुर्रान-शरीफ कलियर शरीफ शाबिर-ए-पाक की दरगाह की जियारत के लिए देश और दुनिया में विख्यात है.
ब्रेकिंग : काग्रेंस पर भड़के BJP के पूर्व विधायक
रमजान के मुबारक महीने में इस आसमानी किताब को सभी बड़ी शिद्दत के साथ पढ़ते हैं.अनपढ़ इसे देखकर ही सवाब के हक दर बन जाते हैं. क्योंकि खुदा ने फरमाया है अगर मेरी इस कुरान मजीद को पढ़ नही सकते तो आप इसे देख कर ही सवाब कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग : इस दिन Wine Shop और कैन्टीन बंद रखने के आदेश
इस कुरान मजीद को पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले हाजी बशीर साहब ने लिखा था.(1992) को इस आसमानी किताब को लाहौर से कलियर शरीफ लाया गया. इस विश्व की सबसे बड़ी कुरान मजीद का वजन (2)टन यानी (2000)किलोग्राम है.
देहरादून : सड़क हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर मौत
इसकी लंबाई आठ फिट और चौड़ाई पांच फिट है. इसे जापानी आर्ट पेपर पर लिखा गया है.इस कुरान को लिखने वाले हाजी बशीर ने अल्लाह के कलाम को इतने खूबसूरत अदांज में लिखा है. कि लोग इसका दीदार करने दूर-दूर से आते हैं.यह सभी इसका दीदार किसी इबादत से कम नहीं समझते हैं.कलियर शरीफ स्थित कुरान महल में रखी इस आसमानी किताब को सिर्फ साबिर पाक के उर्स के दौरान ही खोला जाता है.
ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में इन महिला शिक्षिकाओं के लिए ये आदेश जारी
वही समाज सेवी जीशान मलिक ने बताया सन् (1998) इस कुरान शरीफ को कलियर शरीफ़ लाया गया था.तभी से इस कुरान को यहां रखा गया है. इसे देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं. समाज सेवी जीशान मलिक के मुताबिक इस कुरान को देखने और छूने से ईमान और रूह तरोताजा हो जाती है.