ब्रेकिंग : उत्तराखंड पुलिस महकमें में IPS व PPS अधिकारियों के तबादले
उत्तराखंड पुलिस विभाग में 5 आईपीएस और 5 पीपीएस पुलिस अधिकारियों के शासन ने किए तबादले
Breaking: IPS and PPS officers transferred in Uttarakhand Police Department!!
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड शासन ने पुलिस महक में में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं इसके आदेश जारी किए गए हैं.
बड़ी खबर : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी..
उत्तराखंड पुलिस महकमे में आखिरकार लंबे समय से प्रस्तावित तबादले हो गए है। सुखबीर सिंह नायक आईआरबी नैनीताल से पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना बनाए गए हैं। अल्मोड़ा के कप्तान रहे रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम रामनगर लाया गया है।देवेंद्र पींचा अल्मोड़ा के नए कप्तान होंगे जबकि अजय गणपति कुमार पुलिस अधीक्षक रेलवे से चंपावत जिले के नए कप्तान बनाए गए हैं।
रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में खूंखार लकड़बग्घे का आतंक, दहशत में ग्रामीण
कमलेश उपाध्याय जो कि एसपी देहात देहरादून के पद पर तैनात थी, अब वह देहरादून में ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाई गई है। इनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय पर होगी। राजधानी की एसपी सिटी रही सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार बनाई गई है।प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाए गए हैं।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड पुलिस महकमें में IPS व PPS अधिकारियों के हुए तबादले !!
लोक जीत सिंह सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पद पर तैनाती पाने में सफल रहे। इसके अलावा पंकज गैरोला को एसपी क्राइम हरिद्वार की कमान मिली। वहीं मनोज ठाकुर एएसपी हरिद्वार के पद से खंड अधिकारी सीआईडी देहरादून के पद पर लाए गए है।
आपको बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तंभ तीन में उल्लेखित पद से स्तंभ कर में उल्लेखित पद पर पदोन्नति जनहित रिव्क्ति के सापेक्ष तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित तैनात किया गया है.