उत्तराखंडहल्ला बोल

रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में खूंखार लकड़बग्घे का आतंक, दहशत में ग्रामीण

Terror of dreaded hyenas in Toda Kalyanpur village of Roorkee area, villagers in panic

रुड़की:( रिपोर्ट जीशान मलिक) रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर में पिछले तीन या चार दिनों से एक लकड़बग्घा आ गया है . लकड़बग्घा ने चार बकरा और 6 मुर्गियों को अपना शिकार बना लिया है यह मामला बीती रात का है सत्यम कुमार के घेर का है.गांव के अंदर एक डर का माहौल बन गया है ग्रामीण दहशत में है. गांव की गलियों और महलों में सन्नाटा पसर गया है.

ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हड़ताल पर लगी रोक! शासनादेश जारी

लकड़बग्घा ने आतंक मचा रखा है .लकड़बघ्घा के आतंक से लोग तो दहशत में हैं. जानवरों को भी घर से बाहर नहीं निकाल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण में दहशत का माहौल है. इस वजह से लोग शाम होने से पहले ही घरों में दुबक जाते हैं. और खेतों की तरफ जाने से भी हिचकीचा रहे हैं. अपने घर कैद होने को तैयार है.मगर ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द लकड़बग्घे को पकड़ा जाए, ताकि उसका आतंक खत्म हो और ग्रामीण अपनी जिंदगी जी सकें और खेतों मैं जा सके और अपने काम कर सके.

ब्रेकिंग: CM धामी का अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
लक्की गोस्वामी ने बताया ये लकड़बग्घा चार बकरे और 6 मुर्गी को अपना शिकार अब तक बना चुका है.ग्रामीण पूरी तरह से घबराए हुए है क्या करे क्या ना करे.घर से बाहर जाने से भी ग्रामीण डर रहे है.साथ ही वंश गोस्वामी ने बताया की बार बार मस्जिदो और मंदिरों में ऐलान किए जा रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button